आज हमारी संस्था ‘आकांक्षा वेलफेयर ट्रस्ट ‘ द्वारा संचालित विद्यालय ‘स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल (+2) ‘ के लिए बेहद हर्ष की बात है कि पिछले बार की तरह इस बार भी संस्था द्वारा चयनित चार बेटियों में से तीन बेटियों ने TRADITIONAL KARATE COUNCIL OF INDIA द्वारा आयोजित VIZZY CUP TOURNAMENT में तीन गोल्ड मैडल और दो सिल्वर मैडल जीता. संस्था द्वारा संचालित कराटे क्लास में ये बेटियाँ नियमित क्लास करती हैं.वर्तमान में कुल 72 बेटियाँ कराटे क्लास नियमित रूप से कर रही हैं हमारी कोशिश रहेगी कि और भी ज्यादा ज्यादा बेटियाँ इस क्षेत्र में आगे बढ़ें तथा शिक्षा और संस्कार के साथ -साथ स्वयं की सुरक्षा करना भी सीखें.
यह टूर्नामेंट राँची के हरमू अवस्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के परिसर में आयोजित हुआ था.
हमारी ओर से आस्था , प्रिया और स्नेहा को इस जीत के लिए बहुत -बहुत बधाई 👏👏👏👏संस्था के संरक्षक डॉ राजेश प्रसाद सर, स्कूल की शिक्षिका तथा सामाजिक कार्यकर्ता निशा झिंगन तथा संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जयराज पब्लिकेशन्स के कंटेंट डिजाइनर सौरभ कुमार को भी बहुत -बहुत धन्यवाद 👍👍