हमारे स्वर्णिमा एकेडमी और आकांक्षा वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ACI PRODUCTIONS के चाइल्ड आर्टिस्ट टीम तथा बाकि भी सभी बच्चों को चिल्ड्रेन्स डे की बहुत सारी शुभकामनायें. अभी हमारा ये चाइल्ड आर्टिस्ट टीम गीत -संगीत, नृत्य, अभिनय आदि की ट्रेनिंग ले रहे हैं. अपनी पढ़ाई को सँभालते हुए इन सभी एक्टिविटी में भी समय देना कठिन होता है. लेकिन मैं अपनी ओर से इन्हें मोटिवेट करती हूँ कि पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देते हुए आप बच्चे किस प्रकार अपनी दूसरी क्षमताओं को भी बढ़ा सकते हैं. कई बच्चे अच्छा कर रहे हैं. मेरी कोशिश है कि मैं समय -समय पर इन बच्चों के विडियो भी आप सबों के साथ शेयर करूँ. कई वीडियोज का निर्माण कर भी चुकी हूँ , जिन्हें आप हमारे स्वर्णिमा एकेडमी के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसका लिंक नीचे दे रही हूँ……
https://www.youtube.com/user/swarnimaacademy/videos