आज दिनांक 28.4.19 को काँके के बोरिया अवस्थित ‘स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल ‘ में वार्षिकोत्सव मनाया गया. बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग आमंत्रित थे.सभी लोगों ने जोरदार तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया. स्कूल के निदेशक डॉ राजेश प्रसाद ने बच्चों को सफल भविष्य की शुभकामनायें दी . कार्यक्रम का संचालन गिरिजा शंकर पेड़ीवाल जी ने किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में राँची से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी की पत्नी श्रीमती नीता सेठ निशी जयसवाल, रवि मेहता रूणा मिश्रा, रश्मि सिंह जी, काके के पूर्व विधायक रामचंद्र नायक आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार के साथ मुख्य रूप से आरती जी, निशा जी, सुमिधा जी, अंजली जी, शशि जी, पूनम जी और जयराज प्रसाद का योगदान रहा.