आज सेवा भारती, राँची महानगर के तत्वावधान में स्वर्णिमा एकेडमी कैम्पस में समर्थ किशोरी संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया. जहाँ पर 10 वर्ष से 16 वर्ष तक की किशोरियों को सामाजिक रूप से समर्थवान व आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को हमारे काँके के अरसंडे क्षेत्र में शुरू करने के लिए सेवा भारती और इसके सभी सम्मानित सदस्यों निशि जायसवाल जी, रवि मेहता जी, जितेन्द्र जी और ममता जी को हार्दिक धन्यवाद .