नये सत्र के शुरुआत के साथ ही डॉ राजश्री राठी जी का स्पेशल मोटिवेशन का क्लास भी आज से शुरू हो गया है. डॉ राजश्री राठी जी ने आज विशेष रूप से उन बच्चों की समस्याओं को सुना और उन्हें मोटिवेट किया जो बच्चे किसी एक सब्जेक्ट को सबसे ज्यादा पढ़ना पसंद करते हैं.दूसरा कोई भी सब्जेक्ट उनको बोर करता है.बच्चों ने बड़े ध्यान से राजश्री मैम की बातों को सुना और समझा.