कल डॉ राजश्री राठी जी ने अपने मोटिवेशन क्लास में उन बच्चों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें मोटिवेट किया, जिन -जिन बच्चों को कंप्यूटर की पढ़ाई बहुत भारी लगती है. राजश्री जी का बच्चों से लगाव रखना और उन्हें प्यार से समझाना सचमुच बहुत ही प्रभावशाली लगता है.
https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/966207100201284/