आज 14.4.18 स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल, बोरिया, काँके में बड़ी धूमधाम से अम्बेडकर जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों और शिक्षक –शिक्षिकाओं के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आर एस एस)के गणमान्य संघ चालक, राँची महानगर के पवन मंत्री जी,सामाजिक समरसता संयोजक सुनील कुमार जी, बौद्धिक प्रमुख राँची महानगर के जयप्रकाश जी ने मंच पर अम्बेडकर जी के तस्वीर पर फूल –माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया. मंच का संचालन श्री प्रभुलाल पटेल जी ने किया और विषय प्रवेश डॉ राजेश प्रसाद जी ने करते हुए बच्चों को डॉ अम्बेडकर जी के सम्पूर्ण जीवन के बारे में बताया तथा सुनील कुमार जी ने भी बच्चों को बताया कि डॉ भीम राव अंबेडकर जी कितनी कठिनाइयों का सामना करते हुए और जात-पात के भेदभाव की प्रताड़ना को सहते हुए अपनी पढाई को पूरा किया और उच्च पद हासिल करके भारत का नाम रोशन किया. स्कूल के बच्चों और सभी शिक्षक –शिक्षिकाओं ने भी डॉ अम्बेडकर जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर नमन किया.