नमस्ते आप सभी को
अभी तो स्कूल में कुछ और क्लास का फाइनल एग्जाम और 10ih , 12th का बोर्ड एग्जाम 29 तारीख तक खत्म होने वाला है, किन्तु कल हॉस्टल के कुछ बच्चों का एग्जाम खत्म हो गया है. इन बच्चों को उनकी टीचर्स ऑक्सीजन पार्क घुमाने ले गई, जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती किया.