आज 7 .1.18 से काँके अवस्थित ‘स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल’ में आर्ट/क्राफ्ट और साइंस की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाईं गई है.प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि स्कूल के बच्चों ने साइंस और आर्ट्स के सभी मॉडल घर में व्यर्थ पड़ी हुई चीजों से बनाया है.प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान झारखण्ड,भाजपा के प्रदेश संयोजक श्री बिंदुभूषण दुबे जी ने बच्चों द्वारा बनाई गई स्वच्छता अभियान झारखण्ड के मॉडल को देखा और खूब तारीफ की. उन्होंने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें दीं. इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संस्था की तरफ से प्रोत्साहन पुरस्कार 10.1.18 को दी जाएगी. स्कूल की जिन शिक्षक -शिक्षिकाओं ने इस प्रदर्शनी में बच्चों का विशेष साथ दिया उनके नाम है, सुमिधा शरण, आरती तिवारी, निशा झिंगन, राजलक्ष्मी, जयराज प्रसाद, मुकेश प्रसाद,पूनम कुमारी.