कल हमारे स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल में डॉ राजश्री राठी जी ने बच्चों को मोटिवेशनल क्लास के दौरान सिर्फ एक टॉपिक ‘ मैं अच्छा हूँ ‘ पर करीब दो घंटे तक बहुत ही अच्छा से बच्चों को सरल हिन्दी भाषा में समझाया कि, अगर आप स्वयं को बगैर अभिमान किये सबसे अच्छा मानते हैं तो आपका आत्मविश्वास किस प्रकार बढ़ता है? मैं राजश्री जी के मोटिवेशनल क्लास की एडिट की हुई छोटी -सी विडियो आप सबों के लिए भेज रही हूँ.
https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/923268467828481/