जैसा कि मैं पहले भी बता चुकी हूँ कि डॉ राजश्री राठी जी हर उम्र के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी मोटिवेटर हैं, क्योंकि इन्होंने मुख्य रूप से पेरेंट्स -चाइल्ड रिलेशनशिप पर ही पीएचडी की डिग्री ली हैं और आज वो कई शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को मोटिवेट करके उन्हें योग्य बना रही हैं. इनकी एक खासियत है कि ये छोटे -बड़े सभी बच्चों में उनके अनुसार घुलमिल जाती हैं और बड़ी ही सहजता से उन्हें मोटिवेट करती हैं.
आज हमारे स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल ,काँके में डॉ राजश्री राठी जी ने प्राइमरी क्लास के छोटे -छोटे बच्चों को करीब एक घंटे तक हरी फल -सब्जियों का महत्व बड़े ही अच्छे तरीके से समझाया.इस क्लास की कुछ तस्वीरें और छोटी -सी विडियो आप सबों के साथ शेयर कर रही हूँ.
https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/926880524133942/