हमारे स्कूल में 7.01.18 को होने वाले आर्ट /क्राफ्ट /साइंस एग्जिबिशन की तैयारी बड़ी जोर -शोर से बच्चे कर रहे हैं.मैं इन्हें सपोर्ट करने में भी लगी हुई हूँ.मुझपर इस बात की बड़ी जिम्मेदारी रहती है कि कोई बच्चा इन कार्यों के पीछे अपनी पढ़ाई न खराब कर ले या किसी की ऊँगली वगैरह न कट जाए .बच्चों को इस प्रकार के सृजनात्मक कार्यों में डूबा हुआ देखती हूँ तो बड़ी ख़ुशी होती है किन्तु मुश्किल तब आ जाती है जब बच्चे कोई चीज टूट -फूट जाए तो कैसे दिमाग लगाकर खुद से ये छोटे बच्चे कोई चीज बनाने में जुटे रहते हैं.कल जब मैं बाहर काम से गई हुई थी तो हॉस्टल के दो बच्चे अपना साइंस का एक मॉडल बनाने के लिए कुछ ऐसी ही परेशानी से जूझते (कैंची टूट गई थी )हुए मॉडल बनाने में जुटे हुए थे.हमारी एक टीचर ने उनकी विडियो बना ली मुझे दिखाने के लिए.ये विडियो देखने के बाद मैं उनकी मदद के लिए खुद से बड़ी कैंची लेकर बैठ गयी.
https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/906215786200416/
https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/906216092867052/