हमारे स्कूल मे बच्चों के बीच हमेशा छोटा -छोटा इवेंट (किसी भी अच्छे से टॉपिक पर)होता ही रहता है और अधिक से अधिक बच्चों को ईनाम देकर मोटिवेट करने की चेष्टा की जाती हैं.दो दिन पहले ही छोटे -बड़े बच्चों के बीच ‘स्पोकन इंग्लिश कॉम्पिटिशन ‘करवाया गया. जिसमें कुल 28 बच्चों ने जीत हासिल की.इसकी खबर कल के अख़बारों में प्रकाशित हुई.