स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल माध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों के लिए एक ऐसा स्कूल है जो बच्चों को समाज मे अपने लिए कैसे प्रतिष्ठित स्थान बनानी है उसे बहुत ही अच्छे से बताने और समझाने के लिए व्यावहारिक तौर पर कुछ सामाजिक कार्यों मे हिस्सा लेने का मौका देता है.जैसे कि समय -समय पर अनाथाश्रम, वृद्धाआश्रम ले जाकर उन्हें वहाँ पर रहने वाले लोगों के सुख -दुःख से परिचित होने का मौका देती है. साथ ही बच्चों को समाज के उन गरीब लोगों से भी मिलने का मौका देती है जो कठिन परिश्रम से थोड़ा पैसा कमाकर अपना परिवार चलाते हैं. साल मे उन्हें तीन बार गरीबों के बीच मौसम के अनुसार कपड़े ,कम्बल ,रेनकोट ,छतरी आदि बाँटने का मौका देती है. स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल मे अप्रैल माह मे गर्मी के मौसम के कपड़े ,जुलाई माह मे बरसात के मौसम के कपड़े और 14 नवम्बर (बाल दिवस के दिन) को जाड़े के मौसम के कपड़े बाँटे जाते हैं.इस बार भी बच्चे 14 नवम्बर को गरीबों के बीच जाड़े के कपड़े बाँटेगे.