आप सभी मित्रों को यह बताते हुए हमे बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमने अपने विद्यालय ‘स्वर्णिमा एकेडमी ‘ मे सात दिवसीय स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आज से शुरू किया है. इस कार्य के लिए हमने सबसे पहले एक टीम गठित की है.जिसमे कुल आठ टीचर्स और बारह स्टूडेंट्स को रखा है.इसके बाद एक नोट बुक पर विद्यालय के बाहर और भीतर जहाँ -जहाँ गंदगी है और जहाँ -जहाँ झाड़ी -घास आदि अन्यथा उगे हुए हैं, उनकी एक लिस्ट तैयार की गई है.उस लिस्ट के अनुसार ही सबको काम बाँटा गया है.आप सबों की शुभकामनाओं से हमारे विद्यालय का सात दिवसीय सफाई अभियान जरुर सफल होगा