आज के इस आधुनिक युग मे बच्चों के अंदर संस्कार धीरे -धीरे खत्म होता जा रहा है ,इसके लिए जरुरी है कि स्कूल मे अन्य विषयों से पहले नैतिक शिक्षा की पढाई हो.चूँकि स्वर्णिमा एकेडमी एक बोर्डिग स्कूल है.यहाँ बच्चों को अनुशासित वातावरण मे नैतिक बातों के साथ ही पढाई करवाई जाती है.किसी भी बहके हुए या जिद्दी बच्चे की आदत कैसे प्यार से मोटिवेट करते हुए सुधारनी है वो यहाँ की सभी शिक्षिकाओं को समय -समय पर  ट्रेनिंग देकर डायरेक्टर और प्रिंसिपल स्वयं सिखाते हैं. हर एक बच्चे मे पढाई के अलावा कोई न कोई टेलेंट जरुर छुपा होता है.बच्चों के उस टेलेंट को बाहर निकालकर विधिवत सिखाने के लिए डांस क्लास ,म्यूजिक क्लास ,योग क्लास ,आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास ,हिन्दी एवं अंग्रेजी साहित्य मे लेखन कार्य मे दक्ष करने का क्लास,कंप्यूटर क्लास हमारे स्वर्णिमा एकेडमी मे बहुत अच्छा से होता है.इस स्कूल की एक खूबी है कि ‘यह सादा जीवन उच्च विचार’ की नीति पर बच्चों का भविष्य गढ़ने की कोशिश मे लगा रहता है.कई बच्चे इस स्कूल से पढाई करके आज अच्छी नौकरी और व्यवसाय कर रहे हैं.