स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के लिए एक ऐसा स्कूल है जो यह मानता है कि शिक्षा से पहले बच्चों को संस्कार देने की जरुरत है.तभी तो यहाँ के बच्चों को सिर्फ यह नही सिखाया जाता है कि पढ़ -लिखकर बड़ा आदमी बनो ,बल्कि यह भी सिखाया जाता है,बड़ा आदमी बनकर जब तुम पैसा कमाना तो बचत कैसे करना.तभी तो हाल ही मे कई बच्चों ने पॉकेट मनी से पैसे बचाने के लिए एक प्रतियोगिता मे जितने के बाद ईनाम मे माँगा पिगी बैंक.