आज 5.1.18 को स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल, काँके के सभागार में मासिक पत्रिका ‘द प्रोग्रेस ऑफ़ झारखण्ड ‘तथा ‘साहित्य सुमन मंच’ की ओर से साहित्य गोष्ठी का आयोजन  किया गया. इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के वो बच्चे और शिक्षक –शिक्षिकाएँ भी शामिल हुए जो हिन्दी/संस्कृत साहित्य में विशेष रूचि रखते हैं. इस साहित्यक संस्था का मुख्य उद्देश्य है युवा होते हुए बच्चों में हिन्दी /संस्कृत के प्रति रूचि जगाना और उनकी सोच को सकारात्मक दिशा देना. इस कार्य को विस्तारपूर्वक  समाज में करने के लिए स्वच्छता अभियान झारखण्ड, भाजपा के प्रदेश संयोजक श्री बिन्दुभुषण दुबे जी को संरक्षक बनाया गया है. इस साहित्यक संस्था को स्थापित करने में एक निर्देशक के रूप में डॉ राजेश प्रसाद जी ने बहुत सहयोग किया है. अत: उनके ही निर्देशन में नौ साहित्यकारों को नौ रत्न के रूप में जोड़ा गया है.जिनके नाम हैं डॉ राजश्री राठी,रुना मिश्रा शुक्ला,इंदु भूषण दुबे, रतिशचन्द्र झा, देवेन्द्र मिश्रा, सुमिधा शरण, विभा प्रसाद, मनोज कपरदार, अंकुश्री कुमार. नौ साहित्यकारों के साथ –साथ 100 सहयोगी सदस्यों को भी जोड़ा गया है जो हिन्दी /संस्कृत साहित्य की गरिमा को युवा होते हुए बच्चों में फैलाने के कार्यों में अपने स्तर से सहयोग करेंगे. हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री बिंदुभूषण दुबे सर जी के संरक्षण में ‘साहित्य सुमन मंच’ साहित्य के माध्यम से एक उन्नत समाज के निर्माण में अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाएगा.
बहुत ख़ुशी की बात है कि आज के कार्यक्रम में डॉ राजेश प्रसाद जी के द्वारा सभी साहित्यकारों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.