हमारे स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल के बच्चों को पढाई और अनुशासन पर मोटिवेशन क्लास देती डॉ राजश्री राठी.बहुत लगाव है बच्चों को इनसे.हफ्ते में एक दिन डॉ राजश्री राठी जी का मोटिवेशन क्लास मैं विशेष रूप से रखती हूँ.इन्होंने पेरेंट्स -चाइल्ड रिलेशनशिप पर पी एच डी की डिग्री ली हैं.’स्वच्छता अभियान झारखण्ड ‘ की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है और हमारे ‘साहित्य सुमन मंच’ के नौ साहित्यकारों में से एक प्रतिष्ठित साहित्यकार भी हैं.डॉ राजश्री राठी जी भी समाज के युवा होते हुए बच्चों को स्वछता के संस्कार, साहित्य और अपने मोटिवेशन से सुधारने के लिए हम सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.

https://www.facebook.com/AnuradhaPrasadSFM/videos/920041484817846/